देशभर में मंगलवार को भारतीय रेलवे ने चलने वाली 800 सौ से ज्यादा ट्रेनों को आंशिक रूप से और पूरी तरह से रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में बड़ी संख्या पैसेंजर और स्पेशल ट्रेनों की है। वहीं दिल्ली से बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। पैसेंजर ट्रेनें डीईएमयू की ज्यादातर ट्रेनें शामिल हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रद्द पैसेंजर ट्रेनों में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत की ट्रेनें शामिल हैं। भारतीय रेलवे की नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के मुताबिक मंगलवार को रद्द रहने वाली ट्रेनों की जारी लिस्ट के मुताबिक 827 ट्रेनों को कैंसिल किया है। इनमें 571 ट्रेनों को पूरी तरह और 256 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है। जिन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है वे ट्रेनें अपने प्रस्थान स्थल से खुलेंगी, लेकिन बीच में कई स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी या फिर कई ट्रेनें अपने गंतव्य स्थल से पहले ही रुक जाएंगी। ऐसे में मंगलवार को सफर करने की योजना बना रहे हैं तो पहले रेलवे द्वारा जारी लिस्ट जरूर चेक कर लें। रद्द रहने वाली ट्रेनों में ज्यादातर पैसेंजर और मेल ट्रेनें हैं। वहीं कुछ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, हमसफर, संपर्क क्रांति और डबलडेकर जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं। वहीं सूत्रो के अनुसार कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनों का रूट को डायवर्ट किया गया है।" alt="" aria-hidden="true" />
देशभर में आज 827 ट्रेनें रद्द, ज्यादातर बिहार-बंगाल जाने वाली गाड़ियां
• RAJINDER KUMAR BHATNAGAR