आज शनिवार को भी हरियाणा के गृह मन्त्री अनिल विज जी ने अपने घर अम्बाला कैन्ट मे जनता दरबार लगाया जहां आने वाले लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान फरियाद सुनते हुए एक फरियादी के आंसू निकाल आऐं। जिसपर गृह मन्त्री अनिल विज जी ने कहा मेरे रहते हरियाणा के किसी भी आदमी को रोने नहीं दूंगा। वहां आऐ लोगों से पूछा गया कि वे यहां किस लिए आऐं हैं। लोगों ने कहा कि हम अपनी शिकायतें गृह मन्त्री लेकर आऐं हैं क्यौंकि गृह मन्त्री के दरबार में हमारी समस्याओं की सुनवाई तुरंत हो जाती हैं।
अनिल विज ने कहा मेरे रहते प्रदेश मे किसी को भी रोने नहीं दूंगा।
• RAJINDER KUMAR BHATNAGAR